
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों (institutes) की स्थापना की जाएगी। ये तीन अलग-अलग प्रमुख संस्थानों में स्थापित होंगे।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि हेल्थकेयर के लिए एप बनाए जाएंगे। इसके अलावा हेल्थ सेक्टर में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कैसा होगा, इस संबंध में खांचा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी।
और पढ़ें- निर्मला सीतारमण : बजट में रेलवे को मिले 2.40 लाख करोड़…
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए सेंटर खोले जाएंगे। स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च होगा। एप के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। 5G सेवायों के तहत इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाओं का गठन होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग संस्थानों में विभिन्न प्राधिकरणों, नियामकों, बैंकों और अन्य व्यवसायों के साथ कुल 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि 5जी सेवाओं का उपयोग कर अनुप्रयोगों को विकसित किया जा सके।
इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि भारत में मोबाइल प्रोडक्शन 5.8 करोड़ यूनिट तक बढ़ा है। कैमरा लेंस, पार्ट्स, बैटरी के आयात पर रियायत यानी आयात शुल्क घटाया जाएगा। इसके अलावा टीवी पैनल के आयात शुल्क को भी 2.5 फीसदी कम किया गया है। ऐसे में मोबाइल और स्मार्ट टीवी सस्ते होंगे। कैमरा लेंस और बाकी कुछ कंपोनेंट्स पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा ताकि मोबाइल फोन्स की बिक्री को बढ़ावा मिल सके।