असरासी में तृतीय दिवस का शुभारंभ

असरासी में तृतीय दिवस का शुभारंभ

 

बदायूं। समावेशी शिक्षा हेतु नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र असरासी कादरचौक में तृतीय दिवस का शुभारंभ प्रशिक्षक ने प्रार्थना कर‌ किया। मास्टर ट्रेनर सुरेश मिश्रा ने सत्र मे राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के अंतर्गत स्वलीनता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, मानसिक मंदता, बहू नि:शक्त उपरोक्त बच्चों के कल्याण हेतु न्यास के कार्य पर चर्चा हुई उन्होंने निदानात्मक शिक्षण की अवधारणा, रूपरेखा एवं मार्गदर्शक सिद्धांत, डायग्नोस्टिक टीचिंग क्रियान्वयन के चरण एवं दिव्यंकाओं के संबंध में विभेदन, प्रिंट कॉन्सेप्ट डिकोडिंग एवं पढ़ने की समझ के सपोर्ट हेतु शिक्षण रणनीतियों, संख्या बोध और संख्यात्मक मान एवं संख्याओं के प्रयोग सीखने हेतु शिक्षण रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० अमुल कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण माड्यूल और पीपीटी के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षण में जमीर अहमद, पारुल शर्मा, अनीस अहमद खान, विशाल सक्सेना, मोनिका शर्मा, अंकित नारंग, मोहम्मद अजमल, ललित कुमार महेश्वरी, निहाल उद्दीन, अंजुम बी, विपिन प्रताप सिंह मौर्य, रजा अहमद, गुलाब सिंह यादव, योगेश कुमार शर्मा, सुभाष, मोहम्मद नावेद, जावेद हैदर, प्रेम सिंह, धर्मवीर सिंह गौतम, अहमद मियां आदि नोडल टीचर्स उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां