दूकान का शटर तोड़ गहना चुरा ले गए चोर
By Bihar
On
स्थानीय बाजार में एक दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रुपए की गहना चुरा ले गए चोर। दिनारा बरांव रोड स्थित सोनी ज्वेल्स एण्ड बर्तन दुकान का मंगलवार को रात्रि के समय चोरों द्वारा शटर तोड़ कर लाखों रुपए का गहना एवं बर्तन चोरी कर ली गई। इसकी जानकारी सुबह में हुई जब दुकानदार अपना दुकान खोलने आया तो देखा कि पहले से हीं दुकान का शटर उठा हुआ है। जहां अपनी दुकान की स्थिति देख दुकानदार कनियारी निवासी सुशील कुमार रोने बिलखने लगा। इस घटना की खबर बाजार में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुकानदार ने बताया कि मेरे दुकान से लगभग तीन लाख के गहने की चोरी हुई है इसके अलावा दुकान के बाहर कुछ बर्तन भी मिला है जो चोरों द्वारा फेंका गया था। पीड़ित दुकानदार ने चोरी हो जाने से संबंधित आवेदन थाने में देने की बात कही।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 09:08:13
बिहार। चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर प्रदेश की राजनीति उबाल पर है।
टिप्पणियां