पुलिस ने 24 घंटे में दो को दबोच किया चोरी का खुलासा 

पुलिस गिरफ्त में चोर। 

पुलिस ने 24 घंटे में दो को दबोच किया चोरी का खुलासा 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में कर्वी कोतवाल अजीत कुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो चोरों के कब्जे से लोहे से बना अरगडा समेत गिरफ्तार किया।ज्ञात है कि 29 जनवरी को कोतवाली कर्वी के छिपनी बाहरखेडा के फूल सिंह पुत्र सूरजपाल ने कोतवाली में सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने गौशाला से लोहे का अरगड़ा चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना दरोगा अंशुल कुमार को सौंपी। दरोगा की टीम ने 30 जनवरी को रमेश साहू पुत्र फूलचंद साहू निवासी बनकट मोड़ व राम निहोरी पुत्र चुनवाद निवासी बांधो को चोरी के अरगडा समेत गिरफ्तार किया। बरामदगी पर धारायें बढाई। टीम में दरोगा अंशुल कुमार, सिपाही राहुल देव व रंजीत यादव शामिल रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां