पत्रकारों के मान सम्मान से नहीं होगा कोई समझौता- सौरभ त्रिपाठी
संत कबीर नगर, पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के हक के लिए संघर्ष किया जाएगा।
उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने मेंहदावल तहसील की पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों का बीमा हो गया है। सदस्यता अभियान जनवरी से पहले पूरा कर लें। ताकि समय से एसोसिएशन का परिचय पत्र दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार साथी हमारे भाई हैं अगर किसी साथी के सम्मान को चोट किसी के भी द्वारा पहुंची तो ग्रापए इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान महबूब पठान,
राम मूरत दूबे, आलोक बर्नवाल, मुहम्मद परवेज अख्तर, पूरन सिंह, केसी चौधरी, सलमान कबीरनगरी,तरीकत हुसैन सिद्दीकी, नूर आलम सिद्दीकी, जावेद अहमद, अकबर अली, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार अग्रहरि, अनूप उपाध्याय, अवध उपाध्याय, रवि कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां