तीन घंटे तक हाईवे पर रहा लोगों का जमघट, पुलिस रही हलकान
ट्रेन से कटकर हुई सैनिक की मौत के मामले में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ग्रामीण
मथुरा। जैत में ट्रेन कट कर फौजी की मौत के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न करने को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। करीब तीन घंटे हाईवे जाम रहा। जाम खुलवाने को लेकर पुलिस प्रशासन व अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीण हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे जाम पर अड़े रहे। इस दौरान कई किलोमीटर दोनों हाईवे पर जाम लग गया। आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों दिए 12 से 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खुला।
जैंत थाना क्षेत्र के जैंत निवासी लोकेश प्रताप पुत्र लक्ष्मण सिंह का शव क्षत विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के शक में नामजद पर लोकेश प्रताप में ट्रैन के आगे धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बुधवार रात्रि मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया था। बृहस्पतिवार सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सुबह 8ः30 बजे हाईवे जाम कर दिया। तीन घंटे आगरा दिल्ली व दिल्ली आगरा हाईवे जाम रहा।
ग्रामीण नारेबाजी करते हुए हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर डटे रहे। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए प्रशासन ने लाठियां फटकार जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन कारगर नहीं हुए। एसपी सिटी अरविंद सिंह, सीओ सिटी प्रवीण कुमार मलिक, सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, एसडीएम मथुरा राजकुमार भास्कर, चौमुंहा चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर 11ः30 बजे जाम खुला। जाम खुलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जाम खुलने के पौने घंटे बाद वाहनों का आवागमन हाईवे पर सुचारू हो सका।
कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट जाम में फसे
हाईवे पर दोनो तरफ लगे जाम में कॉलेज जा रहे स्टूडेंट भी फस गए। जमे में फसे स्टूडेंट वहीं एकत्रित होकर नजारा देखते रहे। उधर सुबह के समय कामकाज पर जाने वाले लोग भी जाम में फस गए। हालांकि काफी लोग लोकल रास्तों से निकलते रहे। लेकिन जब जाम लम्बा हुआ तो वे भी जहां के तहां फसे रह गए।
नामजद के खिलाफ मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार रात्रि दो नामजद हिरासत में ले लिए थे। उनको जेल भेजा जा रहा है। अन्य नामजद को जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा हत्यारोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खुला है।
अरविंद सिंह, एसपी सिटी
टिप्पणियां