यूपी दिवस पर जनपद की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, लाभार्थियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र
बदायूँ। उत्तर प्रदेश दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन गरिमामयी ढंग से जनसहभागिता के साथ कराया जाए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत होगी। 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय आयोजन कराया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी को डाइट ऑडिटोरियम में होगा।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ओडीओपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम आदि विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, साथ ही कृषि विभाग मिलेट्स के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि का वितरण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परस्पर विभागीय समन्वय से सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक कहा कि विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला व भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 जनवरी से पूर्व करा लें ताकि 24 जनवरी के दिन उन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कराया जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित जनपद के युवाओं व उनके परिवारजनों को भी इस अवसर पर सम्मानित कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अब्दुल सलाम खान, पीडी डीआरडीए बलराम कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक उपाध्याय सहित अन्य विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां