ग्वालियर की राजमाता के निधन से रामपुर के शाही परिवार ने जताया शोक।
On
रामपुर: ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन से रामपुर के शाही परिवार में गम का माहौल है। अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने उनके निधन कर शोक व्यक्त किया है।पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि महाराजा माधव राव सिंधिया की पत्नी ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज 70 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया।रामपुर और ग्वालियर राजघरानों के बीच हमेशा ही बहुत मजबूत संबंध रहे हैं।ग्वालियर की राजमाता के निधन के बाद नूर महल में शाही ध्वज शोक स्वरूप झुका दिया गया है।रामपुर का शाही परिवार ग्वालियर की राजमाता के निधन से बेहद दुखी है।उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री नवेद मियां ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया,महारानी प्रिया राजे सिंधिया,युवरानी चित्रांगदा राजे,युवराज विक्रमादित्य सिंह और राजपरिवार के अन्य सदस्यों से बात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 14:45:01
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
टिप्पणियां