पुलिस की आँख और कान होती है जनता पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध रहना  चाहिए--डॉ अमन

पुलिस की आँख और कान होती है जनता पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध रहना  चाहिए--डॉ अमन

सुपौल: सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत चौघारा ग्राम स्थित वार्ड नं 5  में सामाजिक समीक्षा बैठक-सह- जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से  लौकहा ओपी प्रभारी आलम अंसारी के द्वारा असहाय व निर्दोष गंगा  चौपाल को बेरहमी से पीटने को लेकर निंदा प्रस्ताव लिया गया। प्रस्ताव को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुपौल को भेजी जाएगी।कमलेश्वरी राम के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री का संबंध रहना चाहिए। पुलिस की जिम्मेदारी है कि पब्लिक के साथ अच्छा बर्ताव करें, उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करे। पुलिस और पब्लिक एक दूसरे को स्पोर्ट करे तभी समाज और देश की समस्याओं का हल हो सकती है। डॉ. कुमार ने कहा कि समाज के कमजोर तथा दबे-कुचले, शोषित-वंचित वर्गों के प्रति पुलिस का मित्रतापूर्ण व्यवहार  अति आवश्यक है। जनता पुलिस की आँख और कान होती है। पुलिस अपराधियों को जनता के सहयोग से ही पकड़ पाती है। जनता को भी समाज में होने वाले छोटे-छोटे अपराध को  कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए। छोटा अपराध एक दिन बड़ा रूप ले लेता है। समाज सुधारक डॉ कुमार ने कहा कि  आम-आवाम और सरकार की अभिलाषा होती है कि पुलिस निष्पक्ष, निर्भय एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास के लिए पुलिस को काम करना चाहिए लेकिन लौकहा ओपी प्रभारी ने अपने पद की गरिमा को भूलकर असहाय, गरीब तथा निर्दोष गंगा चौपाल को बेरहमी से पिटाई करने का कार्य किए हैं। जो कहीं से भी उचित नहीं है। आज इसी जिला के पुलिस कप्तान शैशव यादव और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार का गली मोहल्ला में भी भूरी-भूरी प्रशंसा होती रहती है। राष्ट्र और समाज के विरोधी तत्वों से  अपने नागरिकों की रक्षा करना पुलिस का प्रथम कर्तव्य होता है।  कहा कि समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को रोकना पुलिस का कर्तव्य है। वहीं जनता को भी चाहिए कि असामाजिक तत्व के खिलाफ हमेशा गोलबंद रहें।अपने परिवार के कोई सदस्य भी अपराधी प्रवृत्ति के है तो उसके ऊपर हो रहे कार्रवाई में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। चौघारा में 05-10 लोग हमेशा जेल में बंद रहते हैं।  इसपर भी समाज को गंभीर चिंतन करना चाहिए। आखिर ऐसी नौबत क्यों आती है कि हमारे समाज के बच्चे को जेल जाना पड़ता है। इसके लिए समाज और परिवार कम ज़िम्मेदार नहीं है। अपराध को घर में छिपाने से अपराध बढ़ेगा ,उजागर करने से अपराध घटेगा। जन समाधान कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष शम्भू यादव, कृष्ण कुमार, ललित यादव, उपेन्द्र यादव, मो. असगर अली, पवन साह,उपेन्द्र शर्मा,भागवत शर्मा,महेश्वरी शर्मा,कृतनारायण यादव, कमलेश्वरी राम,सिकेन्द्र यादव,सुभाष राम,हीरालाल शर्मा,छविकांत मेहता,जयराम शर्मा,ललन शर्मा,मनीष शर्मा, विद्या देवी,गुलाब देवी आदि उपस्थित थे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां