गाजे-बाजे के साथ निकली नर्मदेश्वर महादेव की बारात
झूमे श्रद्धालु गायत्री मंदिर परिसर में स्थापित होगी शिव परिवार व बजरंगबली हनुमान की मूर्ति
On
महोली-सीतापुर- बुधवार को कस्बे में स्थित गायत्री मंदिर परिसर में शिव मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद बुधवार को नर्मदेश्वर महादेव की बारात धूमधाम के साथ महोली कस्बे में निकाली गयी। इस दौरान बारात में मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के साथ गणेश जी पार्वती जी कार्तिकेय जी नंदी महाराज एवं पवन पुत्र हनुमान की मूर्तियां स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य यजमान इंद्र मोहन सुषमा देवी त्रिवेदी वेद प्रकाश आशा देवी दीक्षित ने बताया कि यह बारात महोली कस्बे में भ्रमण करते हुए वापस गायत्री मंदिर परिसर में पहुंची।
बारात निकालने के दौरान रास्ते में पढ़ने वाले सभी देवी देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी है। इस कार्यक्रम के मुख्य पुजारी अचार्य अंकित बाजपेई प्रद्युम्न किशोर तुलसीराम थे जिनकी अगुवाई में सभी कार्य विधि विधान पूर्वक संपन्न कराए गए है। मुख्य यजमान इंद्र मोहन त्रिवेदी ने बताया की गुरुवार को मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रामचंद्र अवस्थी, सुबरदानी शुक्ला, सेवाराम मिश्रा, माधवराव प्रधान, घनश्याम मिश्रा, सर्वेश मिश्रा अनुज दिक्षित, संदीप मिश्रा गुड्डू, मोहिनी मिश्रा, रविंद्र सक्सेना सलिल त्रिवेदी, पुनीत पांडे, अनुज दिक्षित, अनुराग गुप्ता छोटू , अमित शर्मा, गौरव तिवारी, विपुल त्रिवेदी, नीरज दीक्षित,महोली नगर पंचायत की पूर्व चेयरपर्सन सरिता गुप्ता एवं ममता गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
#हरदोई-मिशन शक्ति के तहत आरक्षी पूनम छात्राओं/महिलाओं को कर रहीं जागरूक
13 Dec 2024 14:43:09
मल्लावां,हरदोईमिशन शक्ति के 5 वें फेज के अंतर्गत लगातार छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । कोतवाली...
टिप्पणियां