पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से घंटे पार कर दिए
On
सफीपुर, उन्नाव। दिन दहाड़े बेखौफ लुटेरों ने पुजारी को बंधक बनाकर घंटे लूट ले गए। शाम को खेत जा रहब किसानों ने पुजारी को बंधक मुक्त किया। सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी। क्षेत्र के गहोली गांव के समीप नटवा बाबा का प्राचीन देव स्थान है। मंदिर के पुजारी रमेश ने बताया कि शनिवार दोपहर वह मंदिर में आराम कर रहे थे। तेज धूप में सन्नाटा पसरा था।इसी बीच चार युवक आए और उन्हें पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया।
विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी। युवक मंदिर से करीब दो कुंतल घंटे जंजीर काट कर ले गए है। जाते जाते पुजारी का मोबाइल भी उठा ले गए । शाम को खेत जा रहे किसानों को आवाज देकर मदद मांगी।किसानों ने बंधन मुक्त किया तब डायल 112 पर सूचना दी।लूट की सूचना पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की।प्रभारी निरीक्षक श्यामनारायण सिंह ने बताया कि पुजारी की मौखिक सूचना पर पुलिस ने पर पहुंच जांच शुरू की है। तहरीर के अनुसार कार्यवाई करते हुए घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 13:20:28
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
टिप्पणियां