अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे माइनिंग इंस्पेक्टर ने अतिक्रमण मुक्त कर हटाया अवैध रास्ता
सोन बालू घाट संख्या 11 का क़रीब ख़त्म हो चुका है एमटी, रात में सैकड़ों हाइवा निकलता है सेलगढ़ के रास्ते अवैध बालू
On
अरवल जिला का चालान और पटना जिला सोन बालू घाट संख्या 11 से अवैध बालू खनन हो रहा स्टॉक , ज़मीन मालिक पर कार्रवाई
अरवल जिला खनन पदाधिकारी के मिलीभगत से हो रहा करोड़ों का घोटाला, चालान पर अंकित गाड़ी कीं जीपीएस को किया जाएं जांच
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । खनन विभाग को ऐसी शिकायतें मिल रहीं थीं की अरवल जिला के चालान एवं फ़र्ज़ी चालान पर बालू का अवैध बालू कारोबार हो रहा है । चालान पर अंकित गाड़ी नंबर का जीपीएस जांच किया गया तो पाया गया की गाड़ी अरवल गया ही नहीं है , कई हाइवा ट्रक का जीपीएस ही काम नहीं कर रहा है । वहीं ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दिया है की पटना सोन बालू घाट संख्या 11 का एमटी क़रीब समाप्त हो गया है लेकिन सेलगढ़ के रास्ते सैकड़ों हाइवा- ट्रक बालू का अवैध खनन कर बड़े स्तर पर स्टॉक किया जा रहा है । खनन मुख्यालय एवं अन्य श्रोत से प्राप्त शिकायत व सूचना को जिला खनन पदाधिकारी पटना ने गंभीरता से लेते हुए खनन निरीक्षक को जांच का निर्देश दिया है । इस प्रकरण में गुरुवार को खनन निरीक्षक श्री मणि के नेतृत्व में सोन बालू घाट संख्या 11 का जांच किया गया । खनन निरीक्षक श्री मणि के नेतृत्व में अवैध एंव नदी में अतिक्रमित रास्ता को काट कर हटा दिया गया है । इससे एक हद तक अवैध खनन पर आंशिक विराम लग गया है । वहीं सेलगढ़ सोन कैनाल को भरकर अवैध रास्ता बनाया गया है अगर कैनाल में बने अवैध रास्ता को हटा दिया गया तो पूर्णतः अवैध बालू खनन रूक जाएगा । हालाँकि कई बार जिला खनन विभाग, प्रशासन- पुलिस द्वारा कैनाल में बने रास्ता को हटाया जाता है लेकिन रात में बालू बंदोबस्तधारी द्वारा भर दिया जाता है । इसको लेकर एफ़आइआर भी दर्ज किया गया है लेकिन अनुसंधानकर्ता गंभीरता से कार्रवाई नहीं करता है ।
चालान और बालू वाहनों के जीपीएस जांच से होगा पर्दाफाश
अरवल जिला खनन पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हों रही है । यह कोई काल्पनिक आरोप नहीं बल्कि जांच का विषय बन गया है । अरवल जिला से सैकड़ों चालान सिर्फ़ निर्गत हो रहा है बालू किस गाड़ी से और कहां जा रहा है इसका पता करने में अरवल जिला खनन की कोई रूचि नहीं है और न गंभीरता से लिया जा रहा है । जबकि बालू वाहनों में जीपीएस लगा हुआ है । चालान पर अंकित गाड़ी संख्या और जीपीएस का मिलान होगा तो स्पष्ट हो जाएगा की चालान पर अंकित गाड़ी अरवल जिला में प्रवेश ही नहीं किया है ।
अवैध बालू स्टॉक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
पटना एवं भोजपुर में ऐसी कुछ शिकायतें मिल रही हैं की बिना स्टॉक लाइसेंस के कहीं कहीं चोरी का बालू रखा गया है । पतुत गांव निवासी सोनू कुमार ने लिखित शिकायत किया है की बराह गांव स्थित एसबीएम ईंट भट्ठा के पास सैकड़ों ट्रक बालू अवैध पूर्वक रखा गया है । ऐसा ही शिकायत सदाबह रोड ( दुल्हिनबाजार ) पतुत कटारी रोड ( रानीतलाब ) नगहर बाघाकोल रोड ( बिक्रम ) में रखा गया है । पटना व भोजपुर के जिला खनन पदाधिकारी ने माइनिंग इंस्पेक्टर से ऐसे अवैध बालू स्टॉक की जांच कर सूची तैयार करने को कहां है । अवैध बालू स्टॉक वाले ज़मीन के मालिक के खिलाफ एफ़आइआर किया जाएगा एवं बालू को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 18:39:16
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर श्री गुरु तेग बहादुर जी...
टिप्पणियां