पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य-एडीएम।

पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य-एडीएम।

संत कबीर नगर, 28 दिसम्बर 2023(सू0वि0)।* अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में में जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्रों/नगर पालिका/नगर पंचायतों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के कार्यक्रमों/चौपालों के आयोजन  आदि के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेष कुमार दुबे सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ तैयारियों सहित प्रचार प्रसार, जनजागरुकता एवं विभागीय स्टालों के माध्यम से योजनाओं को प्रदर्शित किया जाना, किसी भी योजना के छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। 
    अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम/चौपाल से सम्बन्धित प्रचार वाहन को कल दिनांक 29 दिसम्बर 2033 को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। उन्होंने  अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों/चौपाल के दौरान अनिवार्य रूप से केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित विभागीय स्टाल को लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित स्टालों पर विभाग में संचालित योजनाओं से सम्बन्धित बैनर भी अवश्य लगायें, जिससे आम नागरिक को कोई असुविधा न हो। 
    उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान स्थानीय  जनप्रतिनिधिगणों को भी उपस्थित रहने का अनुरोध करते हुए तिथि एवं समय के बारे में पहले से ही अवगत करा दिया जाए। उन्होंने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम/चौपाल के दौरान सम्बंधित नगर क्षेत्रों में अपने विभाग से सम्बंधित संचालित योजनाओं का स्टाल लगाकर स्वयं उपस्थित रहते हुए प्रचार-प्रसार करवाना एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को ‘ऑन-द-स्पाट’ योजना के लाभ से लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर अथवा केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में संचालित किसी भी योजना के संतृप्तीकरण में कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगो का फोटोग्राफ, विभागीय स्टालों का फोटोग्राफ एवं ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ से सम्बंधित वीडियोंग्राफ को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि अधिकारीगण सरकार की मंशा के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभी टास्क एवं उद्देश्यों की सफलता हेतु पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद । नशा तस्करों की धरकपड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। रविवार...
चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल