रास्ते का मुद्दा उठाना पड़ा भारी पू.जि.पं स. के पति को मिली बम से उड़ा देने की धमकी
On
धानेपुर (गोंडा)। गाँवों में अक्सर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने का विवाद बड़ी घटनाओं का कारण बन जाती है। कभी कभी तो ऐसे विवादों पर सियासी रंग भी खूब चटक चढ़ता है। कुछ इसी तरह विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत माधवगंज के मजरा चफैलवा गाँव के मुख्य मार्ग का मुद्दा भी अब तूल पकड़ता दिख रहा है। दर असल इसी गाँव के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति राम उदार वर्मा ने गाँव के तंग रास्ते का मुद्दा इसलिए उठाया ताकि गाँव का आवागमन सुलभ हो सके किन्तु जिन लोगों ने रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण करके मकान बना लिया है, उन्हें यह बात रास ना आई और जनहित का मुद्दा उठाने वाले जनप्रतिनिधि की सामाजिक वा राजनैतिक छवि बिगाड़ने के लिए उन्ही को मोहरा बना दिया।
राम उदार वर्मा बताते हैं की गाँव में चौपहिया वाहन का आना जाना मुश्किल हो जाता है, सामने से गाड़ी आते समय बगल से साइकिल व मोटर साइकिल नही निकल पाती कई बार लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं। सकरे रास्ते की समस्या से राजस्व सहित जिम्मेदार लोगों को अवगत कराये जाने के बाद लेखपाल अथवा राजस्व निरीक्षक ने पैमाइश की तो दोनों तरफ बने नकछेद और राम लगन के घर सार्वजनिक रास्ते की जद में आ गए। उसके बाद 67 (1) की कार्रवाई की तलवार लटकने लगी तो अतिक्रमण कारियों ने विवाद करना शुरू कर दिया।
26 दिसम्बर की रात आठ बजे घर जाते समय हाथ में कट्टा ले कर नकछेक के बेटे महेंद्र और शनि ने रास्ता रोकने की कोशिश की, अगले दिन 27 दिसम्बर को इसकी शिकायत करने थाने पर जाते समय गाली गलौज किया तथा बम से उड़ा देने की धमकी दी, लोगों के बीच बचाव के बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गयी। किन्तु विपक्षीगणों द्वारा दबाव बनाने तथा सामाजिक व राजनैतिक छवि बिगाड़ने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया है की उच्चाधिकारियों से मिल कर सच्चाई से अवगत कराया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ नकछेद की पत्नी ने बेटों की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है,
बहरहाल कौन सही कौन गलत है, ये जांच का विषय है।लेखपाल रविन्द्र कुमार ने बताया है की गाँव का चकमार्ग गाटा संख्या 648/0.1380 हेक्टियर व 660/0.1900 हेक्टियर स्थित है। जिस पर अवैध रूप से कब्जा करके नकछेद व राम लगन ने पक्का निर्माण कर लिया है, जिसके चलते आवागमन का रास्ता सकरा हो गया है। बेदखली की कार्रवाई प्रक्रिया में है।वहीं थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया है की पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति राम उदार वर्मा द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है। आरोपियों को थाने बुला कर पूछताछ की गयी, जिससे पता चला है रास्ते की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत को लेकर विवाद हुआ है। मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 18:56:19
हैदराबाद। देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने भारतीय न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा...
टिप्पणियां