श्रीराम कथा में सभी सुखों और मर्यादाओं का सारः ब्रजमोहन सेमवाल
On
कांधला में कथा के दौरान मौजूद भीड़ और यज्ञशाला की परिक्रमा करते भाजपा एमएलसी
शामली -बुधवार को नगर के कैराना मार्ग स्थित सिद्धपीठ माता वैष्णों देवी मन्दिर के प्रागण में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन केदारनाथ धाम से पधारे कथा व्यास ब्र्रजमोहन सेमवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने उत्कृष्ट आचरण से अखिल विश्व को मानवता, प्रेम तथा पारिवारिक एवं सामाजिक मर्यादा का संदेश दिया। सत्य से विचलित मानवता को युग-युगांतर तक सही मार्ग दिखाता रहेगा रामचरित मानस। कथा वाचन के दौरान स्वामी ने कहा कि तीन कल्प में तीन विष्णु का अवतार हुआ है और चौथे कल्प में साक्षात भगवान श्रीराम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए है। श्रीराम जन्म प्रसंग से पूर्व स्वामी ने सती प्रसंग की विस्तार से व्याख्या की।
संगीतमय श्रीराम कथा सुनने के लिए हर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। श्रीराम कथा के अमृत वर्षा में श्रद्धालु गोता लगा रहे है। स्वामी जी के मुखारबिद से श्रीराम कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो जा रहे है। शाम 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक श्रीराम कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। वही सुबह के समय 9 कुंडीय महायज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ आहूति प्रदान की गई। कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी चौधरी विरेन्द्र सिंह ने भी पंहुचकर कथा का रसपान किया। उन्होने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कार और धर्म के प्रति आस्था बढती है। इस दौरान संजीव कुमार, पंड़ित शशि भूषण शर्मा, संदीप शर्मा, ब्रजमोहन, नीटू जावला, निधिश, शरद मित्तल, विष्णु प्रकाश अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
15 Oct 2024 14:44:21
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
टिप्पणियां