पीएम मोदी के नेतृत्व में ही पूरा होगा विकसित भारत का सपना: चंदन सिंह
नवादा । सांसद चंदन सिंह ने शुक्रवार को नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सड़क, नाली तथा संपर्क पथ सहित 9 योजनाओं का उद्घाटन कर जनता की सेवा में समर्पित किया।
उन्होंने देश प्रसिद्ध हडिया सूर्य मंदिर के निकट सांसद मद से बनने वाले सामुदायिक विकास भवन का शिलान्यास भी किया। सांसद ने घुरिहा, हिसुआ, गाजीपुर नरहट, हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी में रामाश्रय सिंह के घर तक पीसीसी ढ़लाई ,सड़क निर्माण, टीएस कॉलेज हिसुआ में सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
सांसद ने इन विभिन्न समारोहों में उपस्थित नागरिकों की जन समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से बात कर निपटारे भी कराया । ईश्वर नगर परिषद क्षेत्र में पुस्तकालय भवन का भी शिलान्यास रखा ।सांसद चंदन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अप्रतिम विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। जिस कारण तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है भारत विश्व का अग्रणी देश में एक हो गया है ।उन्होंने कहा कि विश्व में बढ़ते युद्ध के खतरे के बावजूद पूरी दुनिया की नजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की ओर ही है। जहां आज भी लोगों में शांति की आशा बन रही है। उनके साथ एनडीए के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर आम नागरिकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के तहत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम नागरिकों से उसका लाभ लेने का भी आग्रह किया है। संसद के स्वागत में हजारों नागरिक कौन है झूठ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जय घोष किया।
टिप्पणियां