जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के दृष्टिगत समाज के प्रतिष्ठितजनों के साथ की बैठक
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने पुलिस लाइन के टीन शेड सभागार में विभिन्न त्योहारों होली, ईद, नवरात्रि आदि के दृष्टिगत समाज के प्रतिष्ठितजनों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखे और त्योहारों को हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनायें। हमारे देश में जितने पर्व मनाये जाते है उतने पर्व पूरी दुनिया में कहीं नहीं मनाया जाता है, हर एक त्योहार में कोई न कोई एकता और सामाजिक संदेश छिपा होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार मनाये दूसरो की भावनाओं को भी ध्यान में रखें, अराजकतत्वों द्वारा अशांति फैलाने की अशंका होने पर त्वरित जिला प्रशासन को सूचित करें। होलिका दहन एवं ईदगाह के स्थल की व्यवस्थाओं को देख लिया जाये यदि किसी प्रकार की समस्या है तो समय रहते अवगत करा दिया जाये जिससे समस्या का समाधान हो सके। उन्होने धर्मगुरूओं और समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने हेतु अपील करें। त्योहार के दृष्टिगत कोई नई परम्परा को लागू न किया जाये। होली में रंग लगाने के दौरान व्यक्तियों की धार्मिक मान्यता और इच्छाओं का भी ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा है कि अपने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये त्योहारों के दिन अनावश्यक रूप से गाड़ियॉ न दें, बच्चों को नशीलें पदार्थो से दूर रखे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये। त्योहार के अवसर पर माहौल को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। त्योहारों के दौरान यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराया जाये। बैठक में धर्मगुरूओ ंएवं सम्भ्रान्त नागरिकों त्योहारों को लेकर समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया जिस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां