मायके आई महिला का शव घर के बाहर पड़ा मिला
On
भरथना, इटावा! कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चमारन में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैलने के साथ पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, जब शादी के बीस वर्षाे बाद मायके आई गुड्डी देवी बाल्मीकि (35 वर्ष) का शव घर के बाहर पड़ा मिला। घटना की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा, फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वाड टीम के साथ भारी पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुँच गये। जिस पर जांच पड़ताल कर मृतका गुड्डी देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीती 8 जनवरी को गुड्डी देवी के मामा रामौतार का उसके मायके में निधन हो गया था। मामा रामौतार का 9 जनवरी को अंतिम संस्कार किया गया था, मामा के निधन की खबर सुनकर गुड्डी देवी अपनी शादी के करीब बीस वर्ष बाद मायके नगला चमारन सुजीपुरा पहुचीं थी। बुधवार की दोपहर से शाम के मध्य भाई सन्तोष और बहिन के बीच कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर गुस्साये भाई सन्तोष ने अपनी बहिन के सिर में किसी हथियार से जोरदार हमला कर दिया। जिस पर गुड्डी देवी मौके पर जल रहे आग के अलाव के पास ही ढेर हो गई। उक्त घटना को अंजाम देकर भाई मौके से भाग जाने में सफल हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतका गुड्डी देवी की लगभग बीस वर्ष पूर्व धूमधाम से शादी की गई थी। लेकिन गलत चाल-चलन के कारण भाई ने मायके आने-जाने पर कठोर प्रतिबन्ध लगा दिया था और अपने सम्बन्ध भी खत्म कर लिए थे। घटना का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया सगे भाई संतोष ने बहिन गुड्डी देवी के सिर पर भारी चीज से प्रहार किया था। जिससे वह अलाव के समीप गिर गई, जिससे उसके कुछ कपड़े भी जल गए। जोरदार प्रहार से गुड्डी देवी की मौत हो गई है। नामजद भाई सन्तोष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है।
Tags: Etawah
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
08 Oct 2024 17:26:50
बस्ती - अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह द्वारा आज मंगलवार को पुलिस लाइन बस्ती में मंगलवार की साप्ताहिक परेड...
टिप्पणियां