आने वाला समय युवाओं का: प्रांशु
तिलहर/शाहजहांपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा चैपाल कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी एवं क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी मौजूद रहे।नगर के मोहल्ला मुस्तफाबाद में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा युवा चैपाल कार्यक्रम के समापन का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी और क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी मौजूद रहे। भाजपा विधानसभा संपर्क प्रमुख सिद्धार्थ गुप्ता और उनकी टीम ने शीर्ष नेतृत्व का माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया। देश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने उपस्थित युवाओं और युवा मोर्चा के पदाधिकारी में उत्साह भरते हुए कहा कि युवाओं ने हर युग में अपना एक अहम स्थान बनाया और खुद को साबित किया और आने वाला समय भी युवाओं का ही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार विकास के नए आयाम बन रहे हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह,विधानसभा विस्तारक योगेश राजावत,मिथिलेश्वर सिंह,मोहित गुप्ता,संजय पाठक,राज दीपक शर्मा,रितिक गुप्ता,मनोज वर्मा,अथर्व,शिवम गुप्ता सहित सैंकड़ो युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
टिप्पणियां