आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना महुली सतीश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्ता नाम पता रितू गुप्ता पत्नी स्व0 मनीचन्द निवासी भगवानपुर पश्चिमि थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को ग्राम भगवानपुर पश्चिमि से गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि वादी हरिराम गुप्ता पुत्र स्व0 मोती निवासी भगवानपुर पश्चिमि थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के पुत्र मृतक मनीचन्द को उक्त अभियुक्ता द्वारा आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेषित किया गया जिससे उन्होंने दिनांक 05.06.2024 को छत के कुंडी में रस्सी के सहारे फासी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी (मृतक के पिता ) द्वारा थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना में वांछित अभियुक्ता को आज दिनांक 06.06.2024 मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां