अब बच्चों के इंस्टा अकाउंट्स पर रहेगा मां बाप की नजर, आया नया फीचर

अब बच्चों के इंस्टा अकाउंट्स पर रहेगा मां बाप की नजर, आया नया फीचर

नई दिल्ली। भारत में इंस्टाग्राम यूज करने वाले किशोरों पर अब उनके मां-बाप नजर रख सकेंगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने मेटा के 'इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स' की सुविधा को भारत में भी शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।
 
फीचर को खासतौर पर किशोरों के लिए बनाया गया है
इस फीचर को खासतौर पर किशोरों के लिए बनाया गया है। इससे नुकसानदायक कंटेंट और अनचाही मैसेजिंग जैसी समस्याओं को रोका जाएगा। टीन अकाउंट्स ऑटोमेटिक रूप से हाई सेफ्टी सेटिंग्स पर रहेंगे। इसमें प्राइवेसी सेटिंग बढ़ाने के साथ मां-बाप की अधिक निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी। वे अपने बच्चों के अकाउंट पर नजर रख सकेंगे।
मेटा ने कहा कि वह उम्र की पुष्टि करने वाले तरीकों को भी चाकचौबंद कर रही है। इस आशंका को देखते हुए कि कुछ यूजर्स अपनी आयु गलत बता सकते हैं, इसलिए गलत उम्र बताने पर अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी।यह घोषणा किशोरों पर इंटरनेट मीडिया के दुष्प्रभावों को लेकर चिंता के बीच की गई है।
 
माता-पिता की सहमति अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव
पिछले महीने, भारत सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण नियमों का मसौदा जारी किया था। इसमें ऑनलाइन या इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नाबालिग यूजर्स अकांउट बनाने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है।
 
मेटा ने बयान में कहा, हम किशोरों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने और नुकसानदेह कंटेंट को लेकर उनके माता पिता की चिंता को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स का भारत में विस्तार कर रहे हैं। किशोरों को आटोमेटिक तरीके से उच्चतम सुरक्षा सेटिंग्स में रखा जाता है, जिसमें गलत उम्र बताने और संवेदनशील कंटेंट प्रतिबंधों को रोकने के तरीके हैं।
 
सेटिंग्स में बदलाव के लिए माता पिता की अनुमति होगी जरूरी
सेटिंग्स में बदलाव के लिए माता पिता की अनुमति की जरूरत होगी। इसके तहत माता-पिता 16 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए परिवर्तनों को मंजूरी दे सकते हैं, हाल में जुड़े संपर्कों की निगरानी कर सकते हैं। स्क्रीन पर बिताए जाने वाले समय की सीमा तय कर सकते हैं। कुछ खास समय के लिए एप का उपयोग करने से रोक सकते हैं।
 
इंस्टाग्राम टीन अकाउंट में माता-पिता की प्रमुख चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया गया है जैसे उनके बच्चे आनलाइन किसके साथ संवाद करते हैं। वे किस प्रकार की कंटेंट के संपर्क में आते हैं, और वे इंटरनेट प्लेटफार्म पर अपने समय का प्रबंधन कैसे करते हैं।16 साल से कम उम्र के सभी नए यूजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट डिफाल्ट रूप से प्राइवेट होगा। यानी, कोई भी बिना इजाजत के फालो नहीं कर सकेगा और कंटेंट नहीं देख पाएगा।
 
टीन अकाउंट्स को सख्त सेफ्टी मोड पर रखा जाएगा
टीन अकाउंट्स को सख्त सेफ्टी मोड पर रखा जाएगा, जिससे हिंसक, कंटेंट रील्स में न दिखें। इसके अतिरिक्त, हिडन व‌र्ड्स, डिफाल्ट रूप से होगा ताकि आपत्तिजनक भाषा को फिल्टर किया जा सके। किशोरों को प्रतिदिन 60 मिनट तक एप का उपयोग करने के बाद एप से बाहर निकलने के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। स्लीप मोड रात्रि 10 बजे से प्रात: सात बजे तक एक्टिव रहेगा, जिससे नोटिफिकेशन म्यूट हो जाएगा।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया
जयपुर यातायात पुलिस हुई कैशलैस
राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को विस्तार के लिए दी 40 एकड़ जमीन