रमजान माह में पढ़े जाने वाली तरावीह आज खत्म शरीफ से संपन्न

रमजान माह में पढ़े जाने वाली तरावीह आज खत्म शरीफ से संपन्न

रुड़की (देशराज पाल)। इस्लाम नगर मस्जिद हुसैनिया में रमजान माह में पढ़ी जाने वाली तरावीह का सिलसिला आज खत्म शरीफ से संपन्न हुआ।
21 दिन से हाफिज अहमद राजा ने कुरान शरीफ को मुकम्मल तौर पर तरावी के दौरान सुनाया और इस दौरान किए जाने वाले 14 सजदा भी अदा की तरह भी की 20 रख मत नमाज सिर्फ रमजान के महीने में अन्य नमाजों के अलावा ईशा के वक्त यानी रात्रि में अदा कराई जाती है हाफिज शमशाद साहब ने तरावीह की नमाज के दौरान श्रोता की भूमिका अदा करते हुए किरअत की त्रुटियों को सही कराया। बाद नमाज खत्म शरीफ पढ़ा गया और अंत में सलाम भी पढ़ा जिसे हाफिज शमशाद और जाकिर अल्वी ने तरन्नुम के साथ पढ़ा। पूरे मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई तथा फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए भी दुआएं की गई। मस्जिद अक्सा की हिफाजत के लिए दुआएं मांगी गई। इस मौके पर शमशुल हसन, कादरी नौशाही, वाहिद भाई, शब्बीर, नौशाही नफ़ीसुल, कादरी नौशाही, दानिश वारसी, डॉक्टर अतिक, दिलदार खां, हुसैन खां, ट्रस्टी जमाल हसन, पीर नूर अली, राशिद अली, अल्ताफ हुसैन, हैदराबादी ओवैस, मरगूब, हकीम अब्दुल मंसूर आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां