इण्डिया गठबन्धन प्रदेश से भाजपा का सफाया कर देगा: तनुज पुनिया
On
इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही युवा न्याय के तहत 5 गारन्टी देकर नौजवानों की समस्या का समाधान होगा
बाराबंकी। राहुल गांधी, अखिलेश यादव का मिलन इण्डिया गठबन्धन प्रदेश से भाजपा का सफाया कर देगा, नौजवान इस देश की रीढ़ की हड्डी है, 10 सालों की भाजपा सरकार में जितना उत्पीड़न नौजवानों का हुआ है किसी का नहीं हुआ है मोदी योगी की सरकार ने उनकी तबाही की कहानी लिखी है इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही युवा न्याय के तहत 5 गारन्टी देकर नौजवानों की समस्या का समाधान होगा आपको अपनी उर्जा का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने में लगाना है।
उक्त उद्गार बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर समाजवादी युवजन सभा की बैठक जिसे समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने आयोजित किया तथा जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज तथा संचालन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष शाफे जुबेरी ने किया उस बैठक में वयक्त किया।
समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष आर्यन ने कहा कि बाराबंकी लोकसभा सीट पर इण्डिया गठबन्धन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है देश का नौजवान भाजपा सरकार के झूठ को पहचान गया है अब वह इनके किसी झूठ में आने वाला नहीं है युवजन सभा का हर कार्यकर्ता भाजपा सरकार के अन्याय, अत्याचार और किसान, महिलाओं नौजवान विरोधी नीति की कहानी जनमानस तक पहुंचाकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष ने आशीष आर्यन ने ये भी बताया कि आज की बैठक में सभी पाँच विधान सभाओं की युवजन सभा की कार्यकारणी 12 विकास खण्डों के अध्यक्ष तथा 10 नगर पंचायत अध्यक्ष बैठक में शामिल होकर सभी ने एक साथ इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया से मिलकर उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुये कहा की समाजवादी पार्टी का युवजन सभा का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है
और संगठन अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर अखिलेश यादव जी तथा राहुल जी का यह पैगाम की भाजपा की मोदी सरकार में लोकतन्त्र तथा संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है देश में लोकतन्त्र संविधान बचाना है तो इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करके प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से जिताना होगा जनता को पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
बैठक को मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, शाफे जुबेरी, रोहित कश्यप, कोल्लूर सिंह राजकुमार सिंह संयम जैन, आकाश यादव ,ज्ञान सिंह यादव ने सम्बोधित किया तथा अजीत कुमार यादव, निशान्त यादव, अभिषेक कुमार, धर्मेन्द्र पटेल, अंकित यादव, अमन रावत, निर्भय रावत, उमेश क्रान्तिकारी, अनूप यादव, मनीष कुमार, सुनील कुमार श्रवण कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में युवजन सभा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 15:34:54
नई दिल्ली। सुश्रुत जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शल्यकॉन का...
टिप्पणियां