स्वामी विवेकानंद स्मृति अंडर आर्म क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
करन कनौजिया बने मैन ऑफ द मैच
On
जय श्री राम क्रिकेट क्लब के कप्तान को ट्राफी देते प्रधानाचार्य कृष्ण देव पांडे
गोंडा। रॉयलसन पब्लिक इंटर कालेज भोपतपुर हथिनीखास गोण्डा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित "स्वामी विवेकानंद स्मृति अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता "का शुभारंभ 12 जनवरी को हुआ था। जिसका समापन आज 13 जनवरी को संपन्न हुआ फाइनल मैच" जय श्री राम क्रिकेट क्लब" एवं "रॉयल किंग क्रिकेट क्लब" के बीच में खेला गया जिसमें "जय श्री राम क्रिकेट क्लब "के कप्तान करन कनौजिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।" जय श्री राम क्रिकेट क्लब" ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया। करन कनौजिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
मैच का उद्घघाटन विद्यालय के संस्थापक डॉ बी एन शर्मा, संजय यादव एवं हनुमानदीन पांडेय ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर डॉ बी एन शर्मा ने कहा कि "खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होता है,बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होता है।व्यक्ति अपने आप को ऊर्जावान महसूस करता है और आत्मविश्वास से लवरेज रहता है।उक्त अवसर पर विजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण देव पांडे एवं प्रशासक अनूप कुमार शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर सूरज वर्मा ,शिवम पांडेय,अखिलेंद्र पांडे ,अरविंद तिवारी ,शैलेश चौबे, पप्पू कनौजिया, संध्या पांडे ,प्रीति पांडे, किरण मौर्य ,पूनम कनौजिया, उर्मिला भारती आदि अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
14 Oct 2024 15:43:35
रुड़की। पूरी मेहनत के बाद भी अगर न मिले पूरी रकम तो गस्सा तो सभी को आता ही है इसी...
टिप्पणियां