पति से क्षुब्ध महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश नाकाम
On
ऊंचाहार/रायबरेली। पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर महिला आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे स्टेशन पहुंची लेकिन समय रहते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महिला को समझा बुझाया और कोतवाली लेकर आई, महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ऊंचाहार कस्बे के वार्ड नं 9 फाटक भीतर निवासी शाइस्ता खातून रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर टहल रही थी तभी स्टेशन के पास काम कर रहे रेलवे विभाग के कर्मचारियों को आशंका जाहिर हुई तो उन लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से यहां आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि पति द्वारा आये तो उसे प्रताड़ित किया जाता है इसलिए वो आत्महत्या करने के लिए यहां आई थी, जिसके बाद पुलिस महिला को समझाबुझाकर कोतवाली लेकर आयी, महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा पति के विरुद्ध तहरीर दी गई है, आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Jul 2025 23:06:15
फिरोजाबाद, वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति रजिस्टर्ड के द्वारा कबीर नगर स्थित महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल में संपन्न हुए
टिप्पणियां