यूनीक ग्लोबल एकेडमी के 'अभिव्यक्ति' कार्यक्रम में छात्र -छात्राएं हुए पुरस्कृत

यूनीक ग्लोबल एकेडमी के 'अभिव्यक्ति' कार्यक्रम में छात्र -छात्राएं हुए पुरस्कृत

बस्ती - आज यूनीक ग्लोबल एकेडमी रामजानकी मार्ग पायकपुर बस्ती के विद्यालय में विशेष स्थान प्राप्त बच्चों का ' अभिव्यक्ति' कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सन्तोष श्रीवास्तव,निदेशक आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सुबास चंद ने दीप प्रज्वलन कर मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र अंश कुमार वरुण ने 97.67  प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को टाप किया।बच्चों  द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श यादव, आयांश यादव, आन्या चतुर्वेदी, सृष्टि उपाध्याय, आभाष दहिया,अनमोल सिंह ,कार्तिक, जानवी चतुर्वेदी,अंश कुमार वरुण,अदिति यादव, रजनीश, शिवम ,रागिनी पटेल, श्रुति अग्रहरि आलोक कुमार यादव आलोक कुमार यादव, धम्मघोष ,शुभम अग्रहरी,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आरोही सिंह, अंशी यादव, आराध्या यादव ,एंजेल चौधरी,दिव्यांश, अनामिका, मोहम्मद नोमान,ऋत्या पाठक, भूमिका ,विकास ,आयांश, राघवेन्द्र,आलोक पटेल , प्राकृति मिश्रा रीतिका, लक्ष्य पटेल, सत्यम कुमार, तथा तृतीय स्थान में अयांश पटेल, काव्य गौतम, अफर चौधरी, ऋषभ आदित्य, सृष्टि, संकेत यादव, आयुष श्रीवास्तव,अनमोल ,आलोक ,रवि चौधरी, मोहम्मद  आरिफ, शिवम यादव,आशु गोस्वामी ,सुधा यादव, समीक्षा, जया अग्रहरि, अभिनय चौधरी प्राप्त किया ।सभी  छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबास चंद  जी ने सभी सम्मानित बच्चों को शुभकामनाए दी।कार्यक्रम का संचालन  शिक्षक साकेत मिश्रा तथा विद्यालय  की छात्रा साक्षी यादव और अंशिका चौधरी ने किया। विद्यालय के समस्त परिवार का पूर्ण सहयोग रहा।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां