सनातन एकेडमी में छात्रों ने धूमधाम से प्रभु यीशु का मनाया जन्म दिवस

 यीशु कहते है, यदि व्यक्ति पूरे मन से अपनी भूल (गुनाह) को स्वीकार करें, तो प्रभु उसे अवश्य क्षमा करते हैं- दीपक जी० दास

मैनपुरी-बीलों रोड स्थित सनातन एकेडमी विद्यालय में शिक्षकों एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा धूमधाम से क्रिसमस महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर छात्र-छात्राओं ने गीत, नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके पर प्रबन्धक दीपक जी० दास एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा जी दास ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर छात्रों द्वारा पेश विभिन्न प्रस्तुतियों पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु यीशु की प्रार्थना से की। और छात्र छात्राओं ने ईशा मसीह के जन्म से सम्बधित एक लघु नाटिका प्रस्तुत और स्तुति गीत "आया चरनी में तारन हारा की छात्रा मुस्कान, राधिका तथा पलक द्वारा प्रस्तुति पेश की गयी, के०जी० सेक्सन के बच्चों द्वारा "नन्हे मुन्हें बच्चों आओं चलें" गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

वहीं कक्षा-6 की बालिकाओं अंजली, पलक तथा उनकी टीम ने 'जन्म लियों' गीत पर अभिनय प्रस्तुत किया। कक्षा-5 की छात्रा मुस्कान द्वारा कविता प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिश्मस कहलाता है' प्रस्तुत की गई। कक्षा-6 के अनिकेत, आयुश, अंश व गुलशन के द्वारा 'ऐ मालिक तेरे वन्दे हम' गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् काव्या तथा उनकी टीम द्वारा 'तेरी है जमीन तेरा आस्मां गीत पर वहीं दीपक और उनकी टीम द्वारा 'जिंगल बैल-जिंगल बैल' गीत पर अभिनय प्रस्तुत किया गया।शिक्षिका पारुल गुप्ता ने प्रभु यीशु के जन्म, उनके जीवन तथा शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

संचालन कर रहे गोपाल कृष्ण ने क्रिसमस से सम्बन्धित सेन्टा क्लास तथा क्रिसमस ट्री के महत्व पर बच्चों को जानकारी दी कार्यक्रम में प्रबन्धक दीपक दास ने कहा कि प्रभु यीशु ने न केवल जरूरत मंदों बल्कि गुनहगारों को भी सहारा दिया और उन्हें क्षमा कर स्वर्ग में स्थान प्रदान किया। आगे बताया कि यीशु के आने से एक नये सिद्धान्त का जन्म हुआ, जो क्षमा का सिद्धान्त है। यीशु कहते है कि यदि कोई व्यक्ति पूरे मन से अपनी भूल (गुनाह) को स्वीकार करता है तो प्रभु उसे अवश्य क्षमा करते हैं।कार्यक्रम का समापन पर शिक्षक स्टाफ ने बच्चों को मिष्ठान एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे वितरित कर किये। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती अनीता दुबे, चंद्र प्रभा, पारुल गुप्ता, सुश्री असमत हुसैन, अनीशा यादव, रूपांशी, अनुश्का चौहान, गोपाल कृष्ण, विपिन तिवारी व अनस खाँन आदि उपस्थित रहे।
Tags: Mainpuri

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक...
पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान