सावित्री मित्रा के ड्राइवर पर हमला, चाकू से किए गए कई वार

सावित्री मित्रा के ड्राइवर पर हमला, चाकू से किए गए कई वार

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस की विधायक सावित्री मित्रा की गाड़ी पर हमले की घटना के कुछ ही दिनों बाद अब उनके चालक पर हमला हुआ है। आरोप है कि कुछ नकाबपोश बदमाशों ने चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात पुरातन मालदह के नारायणपुर बीएसएफ कैंप ब्लॉक के पास घटी। परिवार के अनुसार, विधायक की गाड़ी के चालक अनुप साहा अपने परिवार के साथ एक शादी से लौट रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य आगे बढ़ चुके थे, जबकि अनुप थोड़ा पीछे थे। तभी उन्होंने देखा कि तीन-चार लोग ब्लॉक गेट के पास संदिग्ध गतिविधि कर रहे थे। जब उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और चाकू से कई वार किए।

अनुप की चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी दौड़कर मौके पर पहुंची, जिससे हमलावर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने घायल अनुप को तुरंत मौलपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस को संदेह है कि यह हमला पहले हुई घटना से जुड़ा हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले महीने सावित्री मित्रा की गाड़ी पर हमला हुआ था। उनका दावा था कि इंग्रेजबाजार थाना क्षेत्र के धरमपुर के पास एक संदिग्ध गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी। गाड़ी का पीछा भी किया गया था, लेकिन किसी तरह वह बच गई थीं। अब उनके चालक पर हुए इस हमले से उनका परिवार भयभीत है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब कांवड़ यात्रा पर निकले कुछ...
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत 
जिलाधिकारी ने कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण 
5 माह पूर्व संदिग्ध मौत मामले में जहर से मौत की हुई पुष्टि