कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के छह जिलों में बारिश का अलर्ट

  कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के छह जिलों में बारिश का अलर्ट

कोलकाता । कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में बुधवार से बारिश की संभावना जताई गई है। अलीपुर मौसम कार्यालय के मुताबिक छह जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है। शुक्रवार और शनिवार को तापमान अचानक गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था, लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में वृद्धि हुई है।

मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा में बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल के कई जिलों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है, जो अगले तीन दिनों तक स्थिर रहेगा।

हरियाणा और गुरुग्राम के ऊपर दो चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं। इसके अलावा, मंगलवार तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल में बारिश के अनुकूल हालात बन रहे हैं।

उत्तर बंगाल में केवल दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। दार्जिलिंग में सोमवार को भी बारिश हो सकती है, जो रविवार तक जारी रहेगी। वहीं, कलिम्पोंग में बुधवार से बारिश शुरू होने की संभावना है। उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है। इस बारिश के बाद दक्षिण बंगाल में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी का अहसास बढ़ेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
मेक्सिको सिटी। मैक्सिको और कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें अक्टूबर में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी। मैक्सिकन फुटबॉल...
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
पत्रकारिता की नाक कटाने पर तुला 'गोदी मीडिया'
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार