पति से विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

पति से विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

हरिद्वार। नगर की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात महिला का किसी बात पर अपने पति से विवाद हुआ था। कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिवालिक नगर के एच कलस्टर निवासी हरित सिंह निजी बीएड कॉलेज संचालक है। इनकी पत्नी रश्मि (22) ने फांसी लगा ली। इस सूचना पर रविवार काे गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, महिला एसआई प्रिंयका मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में मृतका का अपने पति से विवाद हाेने का पता चला है। विवाद के बाद पति बहादराबाद क्षेत्र में अपने बीएड कॉलेज चला गया था। उनके जाने के बाद पत्नीने फंदे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां