मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य स्वागत के लिए रुड़की शहर राममय

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य स्वागत के लिए रुड़की शहर राममय

रुड़की (देशराज पाल)। जहां पूरे देश में राम नाम की अलग जगी हुई है और उनके स्वागत को लेकर हर भारतवासी आतुर है तो उसी के मद्देनजर रुड़की शहर भी राममय नजर आ रहा है। सभी की जुबान पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम है। सभी मिलजुल कर भगवान श्री राम के स्वागत को आतुर हो रखे हैं। शहर ही नहीं देहात क्षेत्र के मंदिर भी भव्य तरीके से सजाये गये हैं जो कि अपने आप में एक अलग ही अलौकिक दर्शन मात्र है।
जी हां अयोध्या में श्री रामल्ला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जब से देशवासियों को जानकारी मिली है तभी से पूरे देश में राम माहौल बना हुआ है। हर देशवासी की जुबान पर केवल और केवल राम रटा हुआ है। हर कोई मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के स्वागत के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटा हुआ है। पूरे देश में राम नाम की अलख जगी हुई है। इस ऐतिहासिक दिन को हर कोई दिवाली से बड़े पर्व की तर्ज पर मनाने की बात कर रहा है। वहीं रुड़की शहर के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है तो वहीं व्यापारी वर्ग ने भी पूरे बाजारों को सजाधजा कर भव्य तरीके से श्री राम के स्वागत के लिए तैयार कर दिया है। रुड़की शहर के मंदिर जहां सजे हुए दिख रहे हैं तो वहीं व्यापारी वर्ग के साथ-साथ रुड़की वासियों ने भी अपने घरों पर लाइट लगाकर सजा लिया है जो रात्रि के समय एक अलग ही रौशन हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों की जुबान पर केवल और केवल राम नाम की धुन है। देहात क्षेत्र में भी मंदिरों को सजाया गया है। कहीं श्रीमद् भागवत कथा का पाठ चल रहा है तो कहीं पर सुंदरकांड, कहीं पर हनुमान चालीसा, कहीं पर हवन आदि चल रहे हैं। पूरा देश भगवान श्री राम के स्वागत को आतुर है। देश का बच्चा-बच्चा भगवान के स्वागत के लिए जुटा हुआ है। चारों तरफ जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष लग रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईवे पर खड़े वाहनों से ईंधन चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,वाहन व उपकरण जब्त हाईवे पर खड़े वाहनों से ईंधन चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,वाहन व उपकरण जब्त
बस्ती - आज मंगलवार को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हाइवे पर खड़े वाहनों...
एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
बारी दिवस के रूप में मनेगी संत शिरोमणि रूपन जयंती
ब्राह्मण महासभा में हुआ महेश शुक्ल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा ने सरकार बनाकर रचा इतिहास
चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
निधि बनी एक दिन डीएम तो गोल्डी ने संभाला एक दिन के लिये एसपी का पद