चोपता जंगल में साधु का शव पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
By Mahi Khan
On
रुद्रप्रयाग। जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता के पास जंगल में एक साधु का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राजेंद्र अनार पुत्र स्व. तुला दास, निवासी ग्राम चिखली, पुणे, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। चोपता चौकी प्रभारी सतीश चंद्र शाह ने बताया कि मृतक साधु अपने शिष्य के साथ घूमने आए थे। उन्होंने चोपता बाजार में शिष्य को कुछ देर में लौटने की बात कहकर अलग हुए थे, लेकिन देर तक न लौटने पर शिष्य ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।खोजबीन के दौरान बाजार से करीब 200 मीटर दूर जंगल में साधु का शव पेड़ से लटका मिला। प्राथमिक जांच में पता चला कि साधु हाल ही में महाकुंभ में भी शामिल हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 22:34:43
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
टिप्पणियां