पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति अन्र्तप्रान्तीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जैद इलेवन गोपालगंज ने किया सील्ड पर कब्जा
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रमेश पोखरियाल निशंक रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध कर एक स्टेडियम का निर्माण कराने का करूंगा प्रयास
विजेता टीम को मिले 2 लाख 51 हजार व उप विजेता 1 लाख 51 हजार
रायबरेली। सतांव गन्ना काँटा मैदान में आयोजित हो रही पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति अन्र्तप्रान्तीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 का भव्य समापन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच केपीगार्डेन लखनऊ और जैद इलेवन गोपालगंज के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रिय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने फाइनल मैच को देख रहे हजारों दर्शकों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलती है और आगे चलकर वही युवा जिले, प्रदेश व देश के लिए खेलकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते है। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के आयोजक उमेश प्रताप सिंह की ऐसे भव्य आयोजन के लिए भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि उन्हे क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करा दी जाय तो वह आयोजक उमेश प्रताप सिंह को साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत अनुरोध करके एक स्टेडियम का निर्माण कराने का प्रयास करेगें। ताकि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता उसी स्टेडियम में आयोजित हो। फाइनल मुकाबला निर्धारित 15-15 ओवरों का खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जैद इलेवन गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाये। जैद इलेवन की तरफ से रंजीत यादव ने 40 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केपी गार्डेन लखनऊ की टीम के बल्लेबाज रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में नियमित अन्तराल पर आउट होते रहे।
मैन-आफ-द सीरीज राहुल कोबरा को मिली हीरों एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल
पूरी टीम 146 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। 40 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी के लिए जैद इलेवन के ओपनर बल्लेबाज रंजीत यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विजेता टीम के कप्तान धीरज सिंह को 2 लाख 51 हजार रुपये की चेक व विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम के कप्तान श्रेयश बाजपेई को 1 लाख 51 हजार रुपये की चेक और ट्रॉफी प्रदान की। राहुल कोबरा को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के उपहार स्वरूप एक चमचमाती हीरों एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल प्रदान की गई। फाइनल मैच को देखने के लिए हजारों दर्शकों के साथ मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल, विशिष्ट अतिथि राजेश बाजपेई, उदयभान सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजक उमेश प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर वर्ष प्रतियोगिता को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित कराने का विश्वास दिलाया।
टिप्पणियां