शिकायत करने पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी
By Harshit
On
मलिहाबाद, लखनऊ। अपने ही गांव के दो युवकों पर एक महिला ने अपनी विवाहित बहन को भगा ले जानें का आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी है। महिला का आरोप है आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दें रहे है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला का आरोप है कि उसके ही गांव के दो युवक अंगद व राहुल उसकी विवाहित बहन को उसके मायके से विगत 29 मई को कहीं भगा ले गये थे। जिसके बाद से उक्त लगातार उसके घर के पास आकर जान से मारने की धमकी दें रहे है। महिला का आरोप है कि उक्त लोग नये नंबरों से फोन कर उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी यह बात कहकर दे रहे कि कहीं शिकायत नहीं करना। रहीमाबाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर जांच करने की बात कहकर मुकदमा न लिख थाने से टरका दिया।
Tags: लखनऊ
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 21:37:26
पौड़ी गढ़वाल। शुक्रवार को जिले के पैठाणी व पौड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में एक एक सड़क दुर्घटना हो गई। पैठाणी में...
टिप्पणियां