मोबाइल लूटने के बाद युवक को चलती कार से फेंका
मलिहाबाद, लखनऊ। मारुति कार से घर जा रहे यात्री को कार चालक सहित दो अन्य लोगों ने उसका मोबाइल फोन लूटने के बाद चलती कार से उसे फेंक दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। हरदोई जनपद के थाना संडीला के मन्नान कोठी निवासी ललित कुमार गुप्ता शुक्रवार को करीब 4 बजे किसी काम से चौक गये थे। जहां से वह घर वापस आने के लिये रात करीब 7 बजे दुबग्गा चौराहे पर खड़े थे। तभी एक कार यूपी 30 सीटी 6768 आयी। जिसमें बैठकर घर वापस जा रहा था। रास्ते मलिहाबाद स्थित आम्रपाली वाटरपार्क के निकट कार में सवार एक युवक ने पीड़ित का मोबाइल ले लिया।
उसके बाद सभी ने ललित को चलती कार से फेंक फरार हो गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने दूसरे के फोन से पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर सुबह आने की बात कही। जब पीड़ित सुबह शनिवार को थाने आया तो पुलिस ने गाड़ी का गलत नम्बर देने की बात कहकर थाने से पीड़ित को टरका दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित को बुलाया गया है। घटना की जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी।
टिप्पणियां