पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

पत्नी से मिलने के दौरान हो गई कहासुनी

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से बिहार के रहने वाला सतीश सोनी लखनऊ में रहकर मौरंग का कारोबार करते थे। उन्होंने दो शादियां की है। पहली पत्नी बिहार में तो दूसरी पत्नी लखनऊ के अवधपुरी में रहती थी। रविवार को वह पत्नी से मिलने आये थे।

इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। इसी के बाद सतीश ने खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।पुलिस ने बताया कि सुबह दूसरी पत्नी शालू का मोबाइल बंद होने पर सतीश ससुराल पहुंचा और सास से गुजारिश करने लगा की पत्नी और बेटी से मिलने दीजिए।

आखिरी बार मिलने की बात करने लगा जिस पर उन्होंने  कहा की मिलवा दूंगी। इसके बाद पत्नी आ गयी और दोनों में कहासुनी हो गई। इसी के बाद सतीश ने पिस्टल निकाली और खुद को गोली मार ली। जब युवक के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उससे मिले नंबर पर बात करने पर पता चला की आत्महत्या करने से पहले सतीश ने अपने दोस्त विक्की को मैसेज किया की बेटी का बीमा कर देना, आखिरी बार मिलने जा रहा हूं।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी जिस पर स्थानीय थाना पुलिस और पूर्वी जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने घायल युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां