कांग्रेस का गारंटी कार्ड भरकर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा

कांग्रेस का गारंटी कार्ड भरकर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा

लखनऊ। लखनऊ के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं ने बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर हंगामा किया। महिलाओं ने हंगामा करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त उनसे गारंटी कार्ड भरवाया गया था। उन्हें पांच जून को कार्यालय पर बुलाया भी गया था। वे कांग्रेस का गारंटी कार्ड भरकर आयी हैं, लेकिन यहां उन्हें बुलाकर कोई कांग्रेस पदाधिकारी नहीं पहुंचा है। कांग्रेस का गारंटी कार्ड भरकर प्रदेश कार्यालय पहुंची तसलीम ने बताया कि चुनाव के वक्त उनके पास लोग आये थे, उन्होंने कांग्रेस का गांरटी कार्ड भरवाया था। गारंटी कार्ड के अनुसार उनके खाते में एक लाख रुपये आने की बात कही गयी थी। वह यही एक लाख रुपये लेने आयी हूं। कांग्रेस के कार्यालय में किसी पदाधिकारी के गारंटी कार्ड पर कुछ ना कहने पर वह बाहर आ गयी है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस का गारंटी कार्ड को मोहल्ले में कई महिलाओं से भरवाया गया है। गारंटी कार्ड को भरने वाली बाकी महिलाएं भी कार्यालय पहुंच रही हैं। कांग्रेस नेता व कार्यकतार्ओं ने उनसे गारंटी कार्ड तो भरवाये थे, लेकिन पांच जून को उनके खाते में रुपये देने वाला कोई गारंटर नहीं दिखायी दे रहा है। उनके फोन तक तो उठ नहीं रहे हैं।

माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर पहुंची महिलाओं ने करीब दो घंटे के हंगामे के बाद वापसी कर ली। उनके हाथों में नौकरी देने, एक लाख रुपये खाते में देने जैसे वायदों वाले गांरटी कार्ड थे। जिसको लेकर महिलाएं अपने क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस नेताओं के घर भी जायेगी और एक लाख रुपये की मांग करेगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने
पूर्वी चंपारण। जिला साइबर थाना की पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला...
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल