कुशीनगर : प्रभु श्रीराम जी की रथ पहुचा जटहां तो खुशी में झूम उठे व्यापारी
कुशीनगर, तरुण मित्र। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम नूतम मंदीर में राम लला बाल विग्रह प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत वितरण महा संपर्क अभियान रथ आज पडरौना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबुईया हरपुर से जटहां कस्बा में रविवार को 12 बजे दिन में पहुँचते ही व्यापारी समाज प्रभु श्रीराम मय माहौल में झूम उठे।
यहा के व्यापारियों ने आगंतुक अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए लड्डू खिलाकर सबका मुंह मिठा कराया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, व्यापारी प्रदीप जायसवाल, भोला जायसवाल,राम प्रवेश कुशवाहा, सिब्बन मोदनवाल, बबलू श्रीवास्तव, शिव प्रताप मद्धेसिया, नवनीत तिवारी प्रदीप ओझा प्रदीप अग्रवाल, विवेकानंद पांडेय मीडिया सेल प्रमोद रौनियार सुभाष सुहाना सहित सैकड़ो सम्मानित व्यापारी शुभ अक्षत वितरण रथ यात्रा में भाग लिए।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां