ऐशबाग जंक्शन का किया दौरा, दिये निर्देश
36 रेलकर्मियों को सेवानिवृृत्त होने पर दी विदाई
By Harshit
On
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा ने सोमवार को सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के साथ ऐशबाग जॅ. स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अन्तर्गत यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। प्लेटफार्म नंबर एक व छह पर लग रही लिफ्ट की कार्य प्रगति का अवलोकन किया। पीसीसीएम ने ऐशबाग जं. स्थित रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम कैटरिंग स्टाल, आरक्षण केन्द्र, बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय एवं द्वितीय प्रवेश द्वार का भी जायजा लिया।
उन्होंने स्टेशन परिसर पर सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक तृतीय मुकेश कुमार और वाणिज्य निरीक्षक व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। बहुउद्देशीय हाल में सोमवार को मण्डल कार्मिक अधिकारी बसन्त लाल द्वारा 36 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 16:16:35
पश्चिम सिंहभूम। गुवा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा इकाई की झारखंड...
टिप्पणियां