उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ मे

घर से रूट डायवर्जन देखकर निकलें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ मे

लखनऊ । भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को लखनऊ में रहने वाले हैं। उनके आगमन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पीएनटी ग्राउंड को नो-फ्लाइंग जोन घोषत किया गया है। वहीं, सुरक्षा का जिम्मा आठ एसपी समेत करीब 2438 पुलिस कर्मी संभालेंगे। जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि राजाजीपुरम पीएनटी ग्राउंड में अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।

सुरक्षा का दायित्व आठ एसपी पर होगा। इसके साथ ही 14 एएसपी, 24 डीएसपी, 45 इंस्पेक्टर, 375 एसआई, 40 महिला एसआई, 250 हेड कांस्टेबल, 1050 सिपाही, 12 टीआई, 120 टीएसआई, 150 हेड कांस्टेबल व 350 सिपाही के साथ ही छह कम्पनी पीएसी तैनात की गई है। 

एंटी ड्रोन टीम भी रहेगी मुस्तैद
पीएनटी ग्राउंड राजाजीपुरम को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। एनएसजी की एंटी ड्रोन टीम भी तैनात रहेगी। जेसीपी ने बताया कि ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित हैं। उल्लंघन करते पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: पीसीएस ज्योति मौर्या पर गिरी गाज, बरेली से तबादला, लखनऊ में दी गई तैनाती

दो दिन चलेगा अटल स्वास्थ्य मेला
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्वास्थ्य मेला दो दिन चलेगा। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने इसकी जानकारी दी। वहीं, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मेले में लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाएं दी जाएंगी। इसके लिए ‘एएसएम’ ऐप लॉन्च किया गया है। प्ले स्टोर पर जाकर ‘एएसएम’ ऐप को खोलें। उसमें अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर आदि इलाज के बारे में जानकारी भरकर सबमिट करने से पंजीकरण हो जाएगा। कृत्रिम अंग वितरण के साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर, वीआरडीएल, अल्ट्रासोनोग्राफी समेत तमाम जांचें निशुल्क की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की विभिन योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज सहित 48 निजी अस्पताल व अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां