वैश्य समुदाय, समाज में सृजन का काम करता है: डॉ. बोरा
कमलापुरी वैश्य महासभा के मिलन समारोह में खेली फूलों की होली
- बोले, अयोध्या के चारों तरफ कमलापुरी वैश्यजनों की है घनी आबादी
- प्रांतीय अध्यक्ष जगप्रसाद गुप्ता ने की लखनऊ नगर के नये अध्यक्ष व महामंत्री की घोषणा
लखनऊ। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा लखनऊ के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित एक सभागार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कमलापुरी वैश्य महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष जगप्रसाद गुप्ता ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज करायी। इसी दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ उत्तर क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा भी होली मिलन समारोह में पहुंचे और मंच पर ही सभी कमलापुरी बंधुओं संग फूलों की होली खेली।
डॉ. बोरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कमलापुरी वैश्यजनों के बीच आकर ऐसा लग रहा है कि अपने परिवार के बीच आ गया। आगे कहा कि लखनऊ से आगे अयोध्या धाम की तरफ बढ़िये तो कमलापुरी वैश्यजनों की चारों तरफ घनी आबादी है और यही नहीं उनकी स्वयं की जन्मस्थली भी सिद्धार्थनगर जनपद है और बढ़नी आसपास के इलाके में आप सभी बड़ी संख्या में निवासित हैं। वैश्य राजनेता ने कहा कि हम वैश्य समुदाय के लोग समाज में सृजन अर्थात निर्माण का कार्य करते हैं और इससे जुड़े हर प्रकार के कार्य को बढ़ावा देने का काम करते हैं।
यही नहीं इस बांटने की नीति में कहीं पर भी जात-पात या फिर किसी पंथ का प्रभाव नहीं होता बल्कि निरपेक्ष भाव से वैश्य समाज के लोग सेवा करते हैं। उन्होंने आखिर में यही कहा कि आप सभी कमलापुरीजनों को लखनऊ के अलावा कहीं पर भी किसी प्रकार से उनकी जरूरत पड़ती है तो वो सदैव तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे। फिर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब भी वो सूबे में वैश्य व व्यापारी समुदायों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं तो उनकी तरफ से हमेशा से सकारात्मक आश्वासन ही मिलता है।
होली मिलन समारोह में लखनऊ के अलावा गोंडा, बलरामपुर, कानपुर नगर, गोरखपुर, उतरौला, सादुल्लानगर, मनकापुर-मसकनवां, बभनान, गौरा पांडे, गौरा चौकी, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर केराकत सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कस्बों और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कमलापुरी समुदाय के पुरूष, महिलायें, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हुए और मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की भी मनमोहन प्रस्तुति दी गई।
साथ ही समुदाय के ही विभिन्न क्षेत्रों से जुडेÞ प्रतिनिधियों को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिये प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री रामदीन गुप्ता कमलापुरी ने मंच से सम्मानित भी किया और युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष ने सबके सर्वसम्मति से कमलापुरी वैश्य महासभा की लखनऊ नगर इकाई के तहत चन्द्रभान गुप्ता को नगर अध्यक्ष पद पर तो रवि गुप्ता पत्रकार को नगर महामंत्री के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।
प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि इस दौरान प्रदेश संरक्षक हरि प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेमचंद गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता-अंजनी गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में क्रमश: रामनिवास गुप्ता, पवन गुप्ता पलालू, रामनरेश गुप्ता बड़कन, ओम प्रकाश गुप्ता, युवा प्रदेश मंत्री अंकुर गुप्ता और युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता पाचू, वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न और गोंडा से प्रमुख पदाधिकारियों में वैश्य महासभा कोषाध्यक्ष दुष्यंत कमलापुरी उर्फ ज्ञान गुप्ता, धु्रव कमलापुरी, गोरखपुर से प्रमुख प्रतिनिधियों में रामकुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता व ेलखनऊ के युवा टीम में राहुल गुप्ता, मानव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कमलापुरीजन शामिल हुए।
टिप्पणियां