सतलुज एक्सप्रेस में धरे अनधिकृत वेंडर
लखनऊ। त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम और रेल सुरक्षा बल ने अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से एक औचक जांच अभियान चलाया। इस बाबत सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि इस दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13308 ( फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस) के बाराबंकी स्टेशन पहुंचने पर सघन जांच की गयी जिसमें 02 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से बिना किसी वैध प्राधिकार पत्र के खाने पीने का सामान बेचते हुए पाया गया।
इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर जांच के दौरान जांच टीम को देखते ही अनाधिकृत वेंडर अपना खाने पीने का सामान छोड़कर भाग गए। उक्त गाड़ी पर पकड़े गए दोनों वेंडरों से पूछताछ करने इन दोनों व्यक्तियों के पास से खाने पीने का सामान गाड़ियों एवं प्लेटफार्म पर बेचने सम्बन्धी कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया।
उपरोक्त अनधिकृत वेंडरों को इनके पास से पाए गए सामान सहित अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिये रेल सुरक्षा बल बाराबंकी के सुपुर्द कर दिया गया।
टिप्पणियां