सैरपुर चौराहे पर बाइक सवार दो युवको को डम्पर ने मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गम्भीर
ग्रामीणों ने शव को रैथा रोड पर रखकर किया चार घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन रोड जाम
बख्शी का तालाब। सैरपुर में बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से नौचंदी जा रहे 42 वर्षीय कोड़री निवासी मंजुल और उसका सैरपुर निवासी विनोद डम्पर की टक्कर से गम्भीर रुप् से घायल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह लगभग पांच बजे हुए इस सड़क सादसे की सूचना दुकानदारों ने घायल युवकों के परिजनों को दी। जबतक दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया।तबतक मंजुल की मौत हो गई। वहीं विनोद को राम सागर मिश्र हॉस्पिटल ले जाया गया है। इधर ग्रामीणों ने डम्पर और चालक की गिरफ्तारी,मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता सहित तीन मांगों को लेकर हंगामा और प्रदर्शन किया। मौके पर लगभग पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के जमा होने पर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस बुलाई गयी। लेकिन जब स्थिति नियंत्रण में न आयी तो आरएएफ को बुलाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि,मंजुल मंडी से सब्जी खरीदकर फेरी लगाता था। परिवार में बुजुर्ग मां माया देवी बहू सुमन देवी उसकी दो बेटियां लक्ष्मी और पिंकी है। तीसरा बच्चा सुमन की पेट मे पल रहा है। पांच लोगों के परिवार का पेट भरने के लिए मंजुल सब्जी बेचने का काम करता था। उसकी मौत के बाद अब इनका कोई सहारा नही है। मृतक के परिवार के लिए तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सैरपुर चौराहे पर शव रखकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शव को बर्फ पर रखवाकर पुलिस को चार घंटे का समय दिया।
लेकिन उसके बाद शव का अतिम संस्कार कर दिया। इन मांगों में बीकटी थाने पर दर्ज अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमें के आरोपी चालक की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी,रैथा रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध और मृतक के परिवार को प्रशासन की तरफ से शासकीय सहायता दिलवाने की मांग शामिल है।
इस प्रदर्शन और हंगामे की सूचना पर पहुचे एसीपी बख्शी का तालाब ने सैरपुर अलीगंज महिंगवा गुडम्बा मडियांव की पुलिस बल को मौके पर बुलाया। इसके बाद भी कई बार ग्रामीणों ने शव को सीतापुर हाइवे पर ले जाने की कोशिश करी। इसके लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। इसमें कई ग्रामीण महिलाएं झाडियों में जा गिरी। इसके बाद हंगामे और प्रदर्शन के बढने की आशंका को देखते हुए मौके पर दो प्लाटून आरएएफ को लगाया गया। एसीपी ने बताया कि तीनों मांगों को पूरा करने के लिए पुलिस काम कर रही है।
टिप्पणियां