दो दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
लखनऊ। अभ्यास की निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। 21वीं शताब्दी भारत की है। राष्ट्र निर्माण के हर विधा में आधी आबादी का योगदान है। यह बात नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित आठवें दो दिवसीय खेल महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि रहे गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़कियां विज्ञान, खेल, तकनीकी कौशल हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं। समारोह में पूर्व ओलम्पियन, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता सुजीत श्रीवास्तव, प्रबंधक विजय दयाल, प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय, खेल समिति की समन्वयिका प्रो. अमिता रानी सिंह, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. श्वेता उपाध्याय धर, आयशा वहीद, डॉ. अंशुमाली शर्मा, हेमन्त उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
संचालन हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. अंकिता पांडे ने किया। खेल महोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि खो-खो का विजेता लखनऊ क्रिश्चियन और उपविजेता नवयुग रहा।
चेस ओपन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवयुग की वर्तिका आर. वर्मा और द्वितीय व तृतीय स्थान पर अटल बिहारी डिग्री कॉलेज के मोहम्मद रज्जाक व मोहम्मद अल्फाज रहे।
टिप्पणियां