दलित से छेड़छाड़ के आरोपी दो भाई तमंचा सहित गिरफ्तार

दलित से छेड़छाड़ के आरोपी दो भाई तमंचा सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस टीम ने दो शातिर वाँछितों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी दक्षिण संजय कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वाँछित अभियुक्तगण अभियुक्त नरेन्द्र यादव व राजीव यादव पुत्रगण महेश चन्द्र यादव निवासी 2/1035 सुहागनगर थाना दक्षिण को घर में घुसकर दलित से छेड़छाड़ के आरोप के गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने इनके कब्जे से एक - एक तमन्चा व क्रमश 4/3 कारतूस बरामद किए है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। दोनो को जेल भेजा गया है।
Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां