लोगों से एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले दो गिरफ्तार
चिनहट पुलिस ने इनके कब्जे से 119 फर्जी एटीएम कार्ड किया बरामद
लखनऊ। क्राइम व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक लोगों के एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो जालसाज अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से कुल 119 फर्जी एटीएम कार्ड, 5,000 रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व अपराध से अर्जित क्राकरी सेट बरामद किया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि करुणा सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी मटियारी चिनहट द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया कि बैंक आप बड़ौदा एटीएम मशीन मटियारी मे पैसे निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल पूर्वक एटीएम की पिन देख कर धोखाधड़ी कर एटीएम बदल कर 10380 खाते से उड़ा लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी फोटोज व वीडियो के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी के क्रम में सम्भावित स्थानों पर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर के सूचना के आधार पर बाबा मोड़ मटियारी से दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ किये गया तो बताये की साहब हमलोग जनपद जौनपुर के रहने वाले है । लखनऊ शहर मे किराये का मकान लेकर एटीम बदल कर फ्राड करने का अपराध करते है। हम लोगों के पास सैकड़ों एटीएम रखा है । जिसका प्रयोग कर खातों से पैसे उड़ाते है हाल ही में मटियारी चौराहे पर लगे एटीएम में एक महिला पैसे निकालने आयी थी कि धोखे से हमलोगो द्वारा एटीएम का पिन पता कर छल पूर्वक एटीएम बदलकर खाता से 10380 रुपये का शापिंग कर लिये थे। इसी प्रकार हम लोगों स्थान बदल-बदल कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।
टिप्पणियां