सुनवाई न होने से परेशान महिला विधान भवन आत्मदाह करने पहुंची

सुनवाई न होने से परेशान महिला विधान भवन आत्मदाह करने पहुंची

लखनऊ। गोंडा की रहने वाली महिला मंगलवार को विधान भवन के पास आत्मदाह करने के लिए पहुंच गई। उसकी हरकतों पर संदेह होने पर आत्मदाह निरोधी दस्ते में तैनात सिपाहियों ने पकड़ लिया। उसे हजरतगंज थाने भेजा। पूछताछ में बताया कि महिला शिकायत पर कार्रवाई और उसकी सुनवाई न होने से परेशान थी। इसी कारण यह कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है।
 
पुलिस के मुताबिक गोंडा के फारबिसगंज पंतनगर निवासी सुमन सिंह पहुंची थी। जांच में सामने आया कि जमीन के मामले में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। सत्र के दौरान वह सुनवाई न होने से परेशान होकर आत्मदाह के लिए पहुंची थी। विधानभवन परिसर के पास तैनात आत्मदाह निरोधी ड्यूटी कर्मियों को शक हुआ। इस पर रोककर पूछताछ की तो पूरी बात सामने आई। इसके बाद दारुलशफा पुलिस चौकी ले जाया गया।
 
पूछताछ के दौरान महिला के बेटे सुधांशु सिंह ने मौके पर मीडिया को भड़काने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने स्थिति को देखते हुए महिला और बेटे को हजरतगंज थाने ले गई। इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्तमान में दोनों सुरक्षित हैं। संबंधित जिले के एसपी और इंस्पेक्टर को सूचना देदी गई है।

 

Tags: lucknow  

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केजीएमयू के कब्जे में आई 2.5 एकड़ जमीन केजीएमयू के कब्जे में आई 2.5 एकड़ जमीन
लखनऊ। किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को अब राहत की सांस मिली है। स्थान का अभाव झेल रहे केजीएमयू को 2.5...
जेठ पर रेप के प्रयास का आरोप,मुकदमा दर्ज...
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
जौनपुर लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट लगने से मौत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर सीबीआई का शिकंजा