भीषण गर्मी में चंडीगढ़, शिमला और कुफरी की यात्रा
आईआरसीटीसी ने हर शुक्रवार को प्लान किया टूर पैकेज
लखनऊ। आईआरसीटीसी पहली बार इस गर्मी में प्रत्येक शुक्रवार को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी मे आरक्षित बर्थ के साथ चंडीगढ़ शिमला एवं कुफरी के लिए रेल यात्रा पैकेज संचालित करने जा रहा है। जोकि 05 रात्रि एवं 06 दिनों का है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को सफर के दौरान चंडीगढ़ में रॉक गार्डन रोज गार्डन एवं मनसा देवी मंदिर, शिमला में लोकल भ्रमण एवं मॉल रोड तथा कुफरी में लोकल भ्रमण एवं मॉल रोड का भ्रमण कराया जाएगा।
पर्यटकों को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी मे स्थायी रेल आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल में रात्रि ठहरने के साथ ही सुबह का नाश्ता एवं रात्रि भोजन भी दिया जाएगा है। वहीं चंडीगढ़ शिमला एवं कुफरी में भ्रमण के लिए एसी वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
सिंगल ऑक्यूपेंसी 43790 रुपये देय होगा, तृतीय वातानुकूलित सिंगल ऑक्यूपेंसी 43790 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति 23915 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी, प्रति व्यक्ति 18780 रुपये, प्रति बच्चा बेड सहित (5.11 वर्ष) 13570 रुपये, प्रति बच्चा बिना बेड के (5.11 वर्ष) 12830 रुपये, इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है। इसमे ईएमआई सुविघा भी उपलब्घ है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
टिप्पणियां