भीषण गर्मी के चलते लोड नहीं उठा पा रहें ट्रांसफार्मर
अघोषित बिजली कटौती से जनता हो रही त्रस्त
By Harshit
On
लखनऊ। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जहां जनता बेहाल है,वहीं बिजली विभाग को भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। लोड बढ़ने के चलते प्रतिदिन औसतन दर्जनों ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं,जिसके चलते घंटों अघोषित बिजली कटौती हो रही है। पिछले पद्राह दिनों की बात करें तो पक्ष्चिमी क्षेत्र में दर्जनों ट्रांसफार्मर फुंके हैं। वर्कशाप के कर्मचारियों को भी देर रात तक ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का काम करना पड़ रहा है।
बालागंज,चौक,रस्तोगी नगर,से जुड़े क्षेत्र के साथ राजधानी के अन्य क्षेत्रों में ट्यूबवेल,काॅलोनियों और गांवों में लगे ट्रांसफार्मर जवाब दे रहे हैं।जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में औसतन 14 घंटे बिजली कटौती से परेशान होना पड़ रहा है। भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान के चलते ट्रांसफार्मर अधिक फुंक रहे हैं। बुद्धेश्वर रोड स्थित भंमरौली क्षेत्र से जुड़े छोटे-छोटे ग्रामीणों में बिजली कटौती त्रस्त है। गर्मी का आलम यह है कि पिछले 15 दिनों में 300 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या 250 और 400 केवीए के ट्रांसफार्मर हैं।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
14 Jan 2025 14:00:21
कौशाम्बी। जिले में रविसुता यमुना के तट पर द्वापर युग से मकर संक्रांति 14 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने...
टिप्पणियां