होलिका दहन को लेकर बदले रहेंगे यातायात मार्ग

शहर के विभिन्न स्थानों से निकाले जाएंगे जुलूस

होलिका दहन को लेकर बदले रहेंगे यातायात मार्ग

  • कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा

लखनऊ। रंगोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर होने वाले होलिका दहन एवं निकलने वाले जुलूसों को लेकर राजधानी लखनऊ में यातायात मार्ग को परिवर्तित रहेंगे। इस संबंध में यातायात पुलिस की ओर से शनिवार को जानकारी दी। 24 मार्च की रात्रि को होलिका दहन और 25 मार्च को रंग खेला जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों से जुलूस भी निकाले जाएंगे। इस अवसर पर यातायात के सुगम संचालन के लिए 24 मार्च की शाम छह बजे से समाप्ति एवं 25 मार्च की सुबह नौ बजे कुछ जगहों पर यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा।

कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। छतरी वाला चौराहा (सकरी सेन्टर) से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। इसी तरह गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। वाहन स्वामी पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। ख्यालिगंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट आॅफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इसके अलावा श्रीराम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे पर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह यातायात घण्टाघर रूमीगेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रूमी गेट चौराहा घण्टाघर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

जूलूस एवं शोभा यात्रा के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस द्वारा जूलूस शोभा यात्रा के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

श्रावण मास /काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम एसपी द्वारा शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश श्रावण मास /काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम एसपी द्वारा शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर, दिनांक 12.07.2025 को जिलाधिकारी संतकबीरनगर * आलोक कुमार* व पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना*...
विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने दुर्गा बाबू का घर पहुंच कर पूछा कुशलक्षेम
निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण से हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनेंगी युवतियां - नितेश शर्मा
संवैधानिक मूल्यों व लोकतांत्रिक प्रणाली पर भाजपा के चक्रव्यूह को नाकाम करेगी कांग्रेस- मोना
डीएम की अध्यक्षता में थाना अलापुर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन 
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्धारा विदाई समारोह का आयोजन
पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार